Tuesday, December 11, 2007

दूर करें एक्जिमा

दूर करें एक्जिमा
5 नग माजूफल, 5 नग सुपारी, 5 दाने करंज, 5 दाने कुजले और सौरही थोड़ी (बच्चों के खेलने की)।सबको एक मिट्टी के कुल्हड़ में रखकर कुल्हड़ का मुँह मिट्टी के ढक्कन से बंद कर गूँथा हुआ आटा लगाकर बंद कर दें। कुल्हड़ लाल हो जाए तब उतार लें। दवाओं की भस्म निकाल लें तथा पीसकर रख दें।
रस कपूर 20 ग्राम, सफेद खैर, मुर्दा शंख और छोटी इलायची के दाने तीनों 5-5 ग्राम इंच चारों को पीसकर चूर्ण कर लें और भस्म के चूर्ण के साथ मिला दें।
शुद्ध चमेली के तेल में मिलाकर मलहम तैयार करें।इस मलहम को एक्जिमा, दाद, खाज, खुजली वाले स्थान पर लगाएँ। कुछ दिनों में आराम मिलेगा।

(स्रोत - वेबदुनिया)

No comments: