Tuesday, December 11, 2007

सूखी खाँसी का इलाज

सूखी खाँसी का इलाज
सूखी खाँसी सर्दी हो या गरमी, किसी भी मौसम में हो सकती है।इस प्रकार की खाँसी में कफ नहीं आता, सिर्फ खाँसी आती है और परेशान करती है।
इसका घरेलू उपचार इस प्रकार है-
नुस्खा : गाय के दूध से बना घी 15-20 ग्राम और काली मिर्च लेकर एक कटोरी में रखकर आग पर गर्म करें। जब काली मिर्च कड़कड़ाने लगे और ऊपर आ जाए तब उतार कर थोड़ा ठंडा कर के 20 ग्राम पिसी मिश्री मिला दें। थोड़ा गर्म रहे तभी काली मिर्च चबाकर खा लें।इसके एक घंटे बाद तक कुछ खाएँ-पिएँ नहीं। इसे एक-दो दिन तक लेते रहें, खाँसी ठीक हो जाएगी।

(स्रोत - वेबदुनिया)

No comments: